भागलपुर। टीएमबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग के शिक्षक डॉ. सुदेश जायसवाल और उनकी पत्नी के बीच गुरुवार को हुए विवाद व आरोप-प्रत्यारोप के मामले का रंग गुरुवार को और गहरा हो गया। विवाद की जांच के लिए गुरुवार को एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि गठित जांच कमेटी में टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. बिजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो. अर्चना साह, प्रो. रंजना दूबे, प्रो. निर्मला कुमारी, प्रो. नीलिमा कुमारी को शामिल किया गया है। पूरी रिपोर्ट राजभवन भेजी जाएगी। गौरतलब हो कि बुधवार को फिजिक्स विभाग में डॉ. सुदेश की पत्नी साधना जायसवाल ने ने हंगामा करते हुए अपने पति को चेंबर से बाहर खींच लिया था। इधर, गुरुवार को फिजिक्स शिक्षक डॉ. सुदेश की पत्नी साधना जायसवाल ने ऐलान कर दिया कि वे शुक्रवार से टीएमबीयू परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देने जा रही हैं।