Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मेरे मर्डर की रची जा रही साजिश-रीतलाल यादव, ‘जान बचेगी तो बेल फाइल करेंगे’

ByLuv Kush

अप्रैल 17, 2025
IMG 3563

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने अपनी जान को खतरा बताया है। दानापुर कोर्ट में सरेंडर करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। रीतलाल यादव ने कहा कि अगर उनकी जान बचेगी तब बो बेल के लिए अपील करेंगे।

रीतलाल यादव ने अपनी हत्या के साजिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिल्डर और प्रशासन मुझे मिलकर मारना चाहती है।  मुझे फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि दानापुर विधानसभा चुनाव हम नहीं लड़े इसके लिए यह चाल चली जा रही है।  मुझे डर है कि कोर्ट से जेल आने जाने के क्रम में मेरी हत्या ना करवा दी जाए। रीतलाल ने बिहार पुलिस के कई अधिकारी पर भी आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि रंगदारी और धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरजेडी (RJD) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने आज दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस बीते एक हफ्ते से रीतलाल यादव को अलग-अलग ठिकानों पर ढूंढ रही थी।लेकिन, पुलिस की पकड़ में आने से पहले ही RJD विधायक रीतलाल यादव ने अपने भाई के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *