Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवगछिया पुलिस लाइन में कार्यरत सिपाही की मौत

ByKumar Aditya

दिसम्बर 15, 2024
Naugachia police jpeg

नवगछिया। नवगछिया पुलिस लाइन में कार्यरत सिपाही रामबचन कुमार पिता स्व. करीमन राम की बीमारी से मौत हो गई। मृतक औरंगाबाद जिला के पिपरा का रहने वाला था। देर रात तबीयत खराब होने के बाद उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतक के पुत्र प्रवीण कुमार ने बताया कि 2015 में उसके पिता को पैरालिसिस अटैक हुआ था उसके बाद से बीमार थे। नवगछिया पुलिस केंद्र में रह रहे थे। रात में खाना खिलाकर सुला दिया। बाद में दोबारा देखने गए तो कुछ बोल नहीं रहे थे। उन्हें अनुमंडल अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक को दो पुत्र प्रवीण कुमार रवि कुमार हैं। अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को पुलिस लाइन में रखा गया जहां जवानों में से सलामी दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *