राज भवन पहुंचा महागठबंधन विधायकों का प्रतिनिधि मंडल, राज्यपाल को ज्ञापन सौंप की परीक्षा रद्द करने की मांग

IMG 9256

70TH BPSC की प्रारंभिक परीक्षा खत्म हो गई है। लेकिन इसको लेकर बिहार हो रही ही राजनीति अब भी जारी है। जहां प्रशांत किशोर जेल से बाहर आने के बाद आंदोलन को जारी रखने की बात कर रहे हैं। वहीं इन सबके बीच महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं एवं माननीय विधायकों का एक शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। प्रतिनिधि मंडल ने बीपीएससी परीक्षा की तरफ राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग की है।

आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में महागठबंधन के आठ विधायक शामिल थे। लेकिन, हैरान करनेवाली बात है अभ्यर्थियों के लिए मशाल जुलूस निकालनेवाले कांग्रेस की तरफ से कोई विधायक शामिल नहीं हुआ। जबकि इससे पहले बीते तीन जनवरी को प्रतिनिधि मंडल पहुंचा था कि उस समय राजद की तरफ से कोई विधायक नहीं था। हालांकि उस दिन राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाई थी। जिसके बाद राज्यपाल ने आज का समय दिया था।

प्रतिनिधि मंडल में यह विधायक थे शामिल

भाई बीरेंद्र (राजद विधायक)

आलोक मेहता (राजद विधायक)

रणविजय साहू (राजद विधायक)

महबूब आलम (भाकपा माले विधायक)

संदीप सौरभ (भाकपा माले विधायक)

शशी यादव (भाकपा माले एमएलसी)

सत्येंद्र यादव (सीपीएम विधायक)

रामबाबू कुमार (सीपीआई नेता)

नरोत्तम कुमार की रिपोर्ट