कृष्ण की नगरी में चल रहा घिनौना खेल, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर मथुरा के ढ़ाबे में कराते थे ‘देह व्यापार’
यूपी के धार्मिक स्थलों के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली कृष्ण की नगरी मथुरा को प्रेम को महसूस करने वाली नगरी भी जाना जाता है। वहीं इस बीच सामने आए संगीन एक मामले ने प्रेम से बंधी इस नगरी की पहचान को धूमिल कर दिया। पूरा मामला मथुरा के कोसीकलां का है, जहां ढाबों की आड़ में संचालित देह व्यापार का धंधा करने वालों का पुलिस ने बुधवार रात भंडाफोड़ करने के बाद पांच अपराधियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया। साथ ही इस मामले में एक आरोपी की तलाश जारी है।
प्रेमजाल में फंसाकर कराते थे देह व्यापार का धंधा
पुलिस ने छापेमारी के दौरान अपराधियों के चंगुल से झारखंड की तीन किशोरियों के साथ ही दिल्ली की एक युवती को मुक्त कराया। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वे झारखंड की किशोरियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी के बहाने दिल्ली लाए थे। वहीं, दिल्ली की युवती को नौकरी के बहाने फंसाया था। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि झारखंड की किशोरियों के साथ दिल्ली की युवती से देह व्यापार कराने से पहले गैंग के पुरुष सदस्यों ने कई बार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसी दौरान यह भी खुलासा हुआ कि इस कुकृत्य से जुड़े दलाल मथुरा के कोसीकलां स्थित ढाबे पर आने वाले ग्राहकों की मांग पर इन युवतियों से जबरन देह व्यापार का काम कराते थे।
झारखंड की महिला ने की थी नाबालिग बहन के लापता होने की शिकायत
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन मामले में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को बीते दिनों झारखंड की एक महिला ने शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उसने कहा था कि उसकी नाबालिग बहन डेढ़ माह से लापता है, बातचीत में उसने खुद को मथुरा के कोसीकलां में एक ढाबे के कमरे में बंधक होने के साथ कुछ युवकों की ओर से उससे देह व्यापार कराए जाने की सूचना दी है। इस मामले बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्थानीय पुलिस से संपर्क करते हुए मामले की जानकारी दी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और फिर पुलिस की टीम ने हंसराज ढाबे के सामने सतवीर के होटल में छापेमारी करते हुए यहां से चार युवकों को गिरफ्तार किया और साथ ही झारखंड की किशोरी को मुक्त कराया गया।
देह व्यापार के काम में पूरा गिरोह था शामिल, छापेमारी में अश्लील सामग्री हुई बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान बरसाना निवासी होटल संचालक सतवीर, कोसीकलां के कोटवन निवासी हेल्पर कमल, बिहार के मधुबनी स्थित ब्रम्हपुरा गांव निवासी दुर्गा बाबू, हरियाणा के पलवल निवासी धर्मेंद्र के तैर पर हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दुर्गा बाबू ने डेढ़ माह पहले झारखंड की किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया और दिल्ली लेकर आया। वहां देह व्यापार कराने के बाद उसे चार दिन पहले कोसीकलां में लाया था। इसी के साथ इस काम में आरोपी धर्मेंद्र ग्राहक लाने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अश्लील सामग्री व शराब बरामद हुई। वहीं, पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपनी दूसरी टीम छाता के पंजाबी ढाबा, एनएच-19 पर ठहरी होने का खुलासा किया। पुलिस की ओर से जब यहां छापेमारी की गई तो वहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एक नौकरी तो दूसरी प्रेमजाल में फंसकर आई थी युवती
पुलिस की ओर से गिरोह के चंगुल से मुक्त कराई गई दिल्ली की युवती ने बताया कि वह अपने नाना-नानी के पास रहती थी। इसी दौरान आरोपियों की ओर से नौकरी का झांसा देकर उसे यहां लाया गया और पहले गिरोह के लोगों ने खुद ही बलात्कार किया, जिसके बाद वेश्यावृत्ति का काम कराने लगे। इसी के साथ, झारखंड की किशोरियों ने मामले को लेकर बताया कि वह प्रेमजाल में फंसने पर अपने परिवार को बिना बताए इनके साथ आ गई थीं। उसने यह खुलासा किया कि दीपक और दुर्गा नाम के आरोपी प्रेमजाल में फंसाने का काम करते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.