महाकुंभ जा रहे एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। जी हां, बिहार के भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी है। उनकी कार हादसे की शिकार हो गयी।
महाकुंभ जा रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार
ये हादसा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ, जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, एक की हालत नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में लेह में पोस्टेड सैनिक शिवजी सिंह, बेटी सोनम कुमारी, भतीजा राजू सिंह और अल्का सिंह शामिल हैं।
एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत
वहीं, मृत सैनिक की पत्नी नीरा देवी गंभीर रूप से जख्मी हैं। उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे लेकिन तभी इनकी कार वाराणसी में ही हादसे की शिकार हो गयी।