Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Virat Kohli का एक फैन ऐसा भी… World Cup Final में इंडिया की हार पर इतना रोया कि अटक गई सांस; फिर जो हुआ…

BySumit ZaaDav

नवम्बर 24, 2023
GridArt 20231124 193458149

गुरुग्राम। पिछले दिनों हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार युवा ही नहीं, बल्कि बच्चों व बुजुर्गों के सिर चढ़कर बोल रहा था। लगातार 10 मैचों में जीत के बाद जब टीम इंडिया फाइनल मैच में पहुंची तो हर भारतीय को उम्मीद थी कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में भारतीय टीम ही अपना परचम लहराएगी और विश्व विजेता बनेगी, लेकिन जैसे ही टीम इंडिया के हाथ से जीत फिसली वैसे ही करोड़ों दिल भी टूट गए।

सोने से मासूम के अटकी सांस

इस हार ने हर किसी को निराश किया, लेकिन एक मासूम ऐसा भी था, जिसने हार को इस कदर अपने दिल से लगाया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। टीम इंडिया की हार के निराश होकर एक मासूम इतना रोया कि उसकी सांस अटक गई। परिवारवालों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तीन दिन के इलाज के बाद अब मासूम की हालत सुधार है।

विराट कोहली का फैन मासूम

तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला जैन खान विराट कोहली का फैन है। उसने वर्ल्ड कप का कोई मैच ऐसा नहीं है जो न देखा हो। जैन के पिता वसीम अहमद की मानें तो पिछले 10 मैचों में लगातार जीत के बाद वह इतना खुश था कि उसने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ही आतिशबाजी की तैयारी कर ली थी, लेकिन जैसे-जैसे मैच भारत की झोली से फिसलता गया वैसे-वैसे वह निराश होने लगा और अंत में वह बुरी तरह से रोने लगा।

काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना और कई घंटों तक रोते-रोते अचानक उसकी सांस अटक गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों के मुताबिक, अब मासूम की हालत स्थिर है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *