बैंक की नौकरी छोड़… खेती में आजमाई किस्मत, अब बस्तर का किसान खरीदेगा 7 करोड़ का हेलीकॉप्टर : जब कभी आपके सामने किसी किसान की बात होती है तो आपके मन में उसका चेहरा उभरता है कि एक अनपढ़ आदमी जो धोती कुर्ता पहनाता होगा…जिस की आर्थिक स्थिति दयनीय होगी, किसी तरह से वह अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा होगा. किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से खेत की बुवाई और रोपनी करता होगा और फसल होने के बाद मंडी में जाकर अपने अन्न को बेचता होगा।
लेकिन आज जिस किसान की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं वह काफी पढ़े लिखे हैं. खेती-बाड़ी करने से पहले एक मल्टीनैशनल कंपनी में करोड़ों के पैकेज पर काम किया करते थे. बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ कर खेती करने का फैसला ले लिया. उनके बारे में बताया जाता है कि उन्होंने हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला लिया है जिसकी कीमत करोड़ों में है. किसान का कहना है कि वह हेलीकॉप्टर की मदद से अपनी खेती बाड़ी में और अधिक गुणवत्ता लाना चाहते हैं.किसान का नाम डॉ राजाराम त्रिपाठी है जो पहले बैंक में एक साधारण-सी नौकरी किया करते थे।
काली मिर्च की खेती ने बना दिया करोड़पति
राजाराम त्रिपाठी का नाम बस्तर में सबसे बड़े काले मिर्च और सफेद मूसली के उत्पादन करने वाले किसान के तौर पर लिया जाता है. राजाराम त्रिपाठी करीब 400 आदिवासियों के साथ मिलकर सफेद मूसली और काली मिर्च का उत्पादन करते हैं और उनके द्वारा पैदा किया हुआ सामान यूरोपियन और अमेरिकी देशों को बेचा जाता है. कोंडागांव के रहने वाले राजाराम जैविक खेती करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि राजाराम को भारत सरकार से तीन बार सर्वश्रेष्ट किसान का अवार्ड मिल चुका है. जिस हेलीकॉप्टर को राजाराम खरीद रहे हैं. इसका इस्तेमाल खेत में दवा छिड़कने के लिए किया जाएगा।
राजाराम का पूरा परिवार भी इसी पेशे से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें राजाराम अब 7 करोड़ का हेलीकॉप्टर लेने जा रहे हैं. हॉलैंड की रॉबिंसन कंपनी से भी राजाराम की बात हो चुकी है. इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल खेती के लिए किया जाएगा. राजाराम R-44 मॉडल की चार सीटर हेलीकॉप्टर लेने की तैयारी में हैं. मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के सीईओ राजाराम का वार्षिक टर्न ओवर 25 करोड़ रुपये है. पहले वो बैंक आफ इंडिया में प्रोबेशनर अधिकारी (PO) के तौर पर नौकरी किया करते थे, लेकिन अब किसानी के प्रति लगाव ने उनको काफी मोटा मुनाफा दिया है. राजाराम की कहानी आज लाखों युवाओं को प्रेरणा दे रही है।