भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर एक अज्ञात बस ने साइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । घटना शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की है। घटना के बाद जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई । मृतक का पहचान जगदीशपुर प्रखंड के सलेमपुर बलुआबाड़ी के दिनेश मंडल (55) के रूप में की गई है। वहीं दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर दुमका की तरफ भाग निकला ।
उधर, घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी का कार्ड वितरण कर घर जा रहा था। तभी भागलपुर की तरफ से आ रही एक बस ने उसे कुचल दिया। बताया कि 12 मार्च को उसकी छोटी बेटी की शादी थी। उसी का निमंत्रण देने मखना अपनी बहन के यहां आया था। मृतक मजदूरी का काम करता था। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर जांच की जा रही है। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।