खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां छत से गिरकर एक महिला सिपाही की संदिग्ध मौत हो गई है। महिला कांस्टेबल की इलेक्शन ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी से लौटने के बाद संदिग्ध हालत में छत से गिरकर उसकी मौत हो गई।
दरअसल, महिला सिपाही रानी कुमारी की सन्दिग्ध हालत में मौत हो गई है। रानी कुमारी मोतिहारी के एससी/एसटी थाने में तैनात थी। रानी कुमारी की मतगणना केंद्र पर ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी से लौटने के बाद वह कपड़ा सुखाने छत पर गई थी और अचानक छत से नीचे जा गिरी। गंभीर अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश मिश्रा ने पुलिस लाइन में महिला सिपाही को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर तमाम पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि नगर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। महिला सिपाही की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जाएगी।