BiharKatihar

बॉयफ्रेंड से नराज महिला सिपाही ने ले ली खुद की जान!

Google news

बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। यहां कोढ़ा थाना परिसर में  महिला पुलिस बैरेक के समीप स्थित एक कमरे में महिला सिपाही की फंदे से लटकी हुई लाश मिली। 2018 बैच की महिला सिपाही सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अग्रेल गांव के अनिल कुमार सिंह की पुत्री अनिता कुमारी (25 वर्ष) थी। सूचना पर कोढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष दल बल के साथ कमरे के पास पहुंचे ववरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही के साथ काम करने वाली एक सहयोगी पुलिसकर्मी ने देखा कि अनीता ने अपनी सांसों को खत्म कर लिया है। उसके बाद उसने इस घटना की जानकारी थाने में दिया। उसके बाद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में महिला सिपाही के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, FSL की टीम घटना को लेकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

वहीं, इस घटना को लेकर  एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला सिपाही अनीता के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, उसके गले में हेड फोन लगा हुआ था और सामने मोबाइल भी था। फिलहाल घटना को लेकर आगे जांच की जा रही है। उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई है। साथियों ने बताया कि अनिता 10 दिनों के लिए छुट्टी पर घर गई थी। दो दिन पूर्व ही वह घर से आयी थी।

उधर,  पोस्टमार्टम कराने आए अनीता के परिजनों ने कहा कि इसका कोई घरेलू विवाद नहीं था। रक्षाबंधन के समय घर आई थी। घटना से पूर्व भी अपनी मां से बात किया था और काफी खुश थी। पांच बहन और एक भाई में इकलौती अनीता ही जॉब करती थी और घर चलाती थी। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया की पहली जानकारी उनको यह दी गई है कि सुसाइड नोट में किसी पुरुष साथी के नाम कुछ बातें लिखी गई है। यह बताया गया है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण