इस शहर के महानगरपालिका के मुख्यालय में लगी भीषण आग, 9 लोग घायल; पढ़े पूरी रिपोर्ट

GridArt 20230812 091353515

बृहद बेंगलुरू महानगरपालिका मुख्यालय में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। इस घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में चीफ इंजीनियर शिव कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर किरण, संतोष और विजयमाला घायल हुए हैं। सभी घायलों को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि महानगरपालिका का मुख्यालय बेंगलुरू के हडसन सर्कल पर स्थित है।

सीएम और डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

बेंगलुरू में बीबीएमपी कार्यालय में आग की घटना पर कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज ने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम ने हमें सभी आवश्यक मदद देने के निर्देश दिए हैं। हम मरीजों के इलाज को प्राथमिकता दे रहे हैं। जांच पूरी तक हमें किसी नतीजे तक नहीं पहुंचना चाहिए। डॉक्टर हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.