पुणे रेलवे ट्रैक पर मिला गैस से भरा सिलेंडर, टला बड़ा हादसा

2024 12image 11 20 138624571gas

पुणे जिले के उरुली कंचन क्षेत्र में रविवार रात एक गैस से भरा सिलेंडर रेलवे ट्रैक पर पाया गया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। लोको पायलट शरद शाहजी वाल्के ने रेलवे ट्रैक का नियमित निरीक्षण करते हुए यह सिलेंडर देखा और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सिलेंडर प्रिया गोल्ड कंपनी का था और पूरी तरह भरा हुआ था जिसे रेलवे ट्रैक पर रखा गया था।

लोको पायलट की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया क्योंकि इस सिलेंडर को देखे बिना ट्रेन का गुजरना एक गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता था। घटना के बाद उरुली कंचन पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और धारा 150 और 152 के तहत जांच शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गैस सिलेंडर को जानबूझकर रेलवे ट्रैक पर क्यों रखा गया था और इसके पीछे कौन था।

वहीं इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच तेज कर दी है और जल्द ही संदिग्धों की पहचान करने का दावा किया है। अगर लोको पायलट शरद वाल्के ने समय रहते सिलेंडर की सूचना नहीं दी होती तो यह हादसा बहुत बड़ी घटना का रूप ले सकता था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.