भागलपुर महोत्सव को लेकर शहर में फिर सजेगी कलाकारों की महफिल
भागलपुर। भागलपुर महोत्सव में एक बार फिर कलाकारों की महफिल सजेगी। चार साल के बाद भागलपुर में दोबारा भागलपुर महोत्सव का आयोजन हो रहा है। नागरिक विकास समिति की ओर से इस बार देश के नामचीन कलाकारों को भी बुलाने की संभावना है। अल्ताफ रजा, सलमान अली आदि से संपर्क किया गया है। अध्यक्ष रमण कर्ण ने बताया कि कलाकारों से संपर्क स्थापित हो चुका है। अंतिम बात अभी तक फाइनल नहीं हुई है। एक सप्ताह के अंदर सभी का नाम फाइनल हो जाएगा। इस बार विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे। प्रतिभागी लोकगीत गायन, फिल्मी गीत गायन, स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस, दुल्हन फैशन शो, पेंटिंग (चित्रकला एवं मंजूषा), ग्रुप डांस, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, मॉडलिंग आदि में जलवा बिखरेंगे।
बिहार, झारखंड व बंगाल के प्रतिभागी होंगे शामिल
भागलपुर महोत्सव में बिहार, झारखंड व बंगाल के प्रतिभागी भाग लेंगे। महोत्सव का आयोजन 15 से 19 दिसंबर को सैंडिस कंपाउंड में होगा। इसके लिए प्रतिभागी 15 नवंबर से 30 नवंबर के पूर्व तक आवेदन जमा करेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि कलाकारों को पहली बार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन भरने की सुविधा प्रदान की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन होने से दूसरे राज्यों के कलाकारों को अपना आवेदन जमा करने में सहूलियत होगी। इसमें कलाकारों के हुनर देखने के बाद भी उसका चयन होगा। हर विधा के जानकार ही जज बनेंगे। जो कलाकारों के ऑडिशन लेंगे और भागलपुर महोत्सव में भाग लेने में उनका चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि भागलपुर महोत्सव का आयोजन 2004 से हो रहा है।
साधना सरगम, अमित कुमार ने अपनी आवाज से दर्शकों को झुमाया है
भागलपुर महोत्सव में देश के नामी-गिरामी कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। अध्यक्ष ने बताया कि इस मंच पर किशोर दा के पुत्र अमित कुमार, साधना सरगम, शब्बीर कुमार, अल्ताफ रजा, शाबरी ब्रदर्स, देवी, वर्षा तिवारी, इंडियन आइडल फेम तोरसा सरकार ने अपनी आवाज का जादू बिखेरकर दर्शकों को झुमा चुके हैं। रमण ने बताया कि इस मंच पर हुनर की प्रस्तुति कर कई प्रतिभागी आज देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.