भागलपुर : गोड्डा से चलकर भागलपुर होते हुए मुंबई जाने वाली 22311 साप्ताहिक एक्सप्रेस में सामान्य कोच 19 जनवरी व मुंबई से गोड्डा आने वाली 22312 लोकमान्य तिलक-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन में 23 जनवरी से जनरल डिब्बा लगाया जाएगा। इनमें भी स्लीपर कोच की संख्या घटाई जाएगी।
भागलपुर होकर मुंबई जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन में लगेगी सामान्य बोगी
Related Post
Recent Posts