भागलपुर होकर मुंबई जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन में लगेगी सामान्य बोगी

Special train

भागलपुर : गोड्डा से चलकर भागलपुर होते हुए मुंबई जाने वाली 22311 साप्ताहिक एक्सप्रेस में सामान्य कोच 19 जनवरी व मुंबई से गोड्डा आने वाली 22312 लोकमान्य तिलक-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन में 23 जनवरी से जनरल डिब्बा लगाया जाएगा। इनमें भी स्लीपर कोच की संख्या घटाई जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.