धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा विशाल एस्टेरॉयड, नासा ने जारी की चेतावनी

images 7images 7

वाशिंगटन/नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी जारी की है कि एक विशाल एस्टेरॉयड तेज रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। 2023 केयू नामक यह एस्टेरॉयड भारतीय समयानुसार 11 अप्रैल को पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरने वाला है, जिससे वैज्ञानिकों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं।

इस एस्टेरॉयड की गति लगभग 64,827 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसका आकार करीब 370 फीट बताया जा रहा है, जो कि किसी 35 मंजिला इमारत के बराबर है। यह एस्टेरॉयड अपोलो ग्रुप से संबंधित है, जो वह समूह है जिनकी कक्षा पृथ्वी की कक्षा को काटती है और इसलिए संभावित खतरा बन सकती है।

हालांकि नासा का कहना है कि फिलहाल इससे पृथ्वी को टकराने का कोई खतरा नहीं है, लेकिन इसकी दूरी और आकार को देखते हुए इसे “पोटेंशियली हैजर्डस ऑब्जेक्ट” (संभावित रूप से खतरनाक वस्तु) की श्रेणी में रखा गया है।

नासा की पृथ्वी रक्षा प्रणाली लगातार इस एस्टेरॉयड पर नजर बनाए हुए है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस तरह के अंतरिक्षीय पिंडों का अध्ययन भविष्य में धरती को बचाने की संभावनाओं के लिए बेहद जरूरी है।

क्या है अपोलो ग्रुप?
अपोलो ग्रुप वे एस्टेरॉयड होते हैं जिनकी कक्षा सूर्य के चारों ओर है, लेकिन वे समय-समय पर पृथ्वी की कक्षा को भी पार करते हैं। इनमें से कई एस्टेरॉयड ऐसे हैं जो भविष्य में पृथ्वी के लिए खतरा बन सकते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp