महाकुंभ में “तौलिया” लपेट डूबकी लगाने पहुंची लड़की, देखते ही देखते…

IMG 0350IMG 0350

प्रयागराज में महाकुंभ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, यहां एक लड़की तौलिया लपेटकर संगम में डूबकी लगाने पहुंची।

आपको  बता दें  कि 0mllitkumaarmishr_200_k_ नाम के अकाउंट से इस वीडियो को Post किया गया है।  वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की ने White Colour के तौलिया जैसा कोई कपड़ा लपेटा हुआ है।  इस दौरान वह गंगा के घाट के पास स्नान के लिए जा रही है,  जो काफी खुश है और बार-बार पीछे मुड़कर देख रही है। ऐसा लग रहा है कि वह अपनी वीडियो को रिकॉर्ड करवा रही है। जैसे ही  यह  वीडियो वायरल हुआ,  लोग इस ट्राल  करते हुए नजर आए। आग की तरह फैल  रहे उक्त वीडियो पर एक यूजर लिखता है कि, ‘इस बेशर्म को थोड़ी भी शर्म नहीं आता है.. टॉवल भी हटा देती ..इससे अच्छा…’किसी अन्य  ने लिखा कि, ‘ऐसे लोगों को कुंभ से दूर रखो’तो वहीं एक यूजर ने चप्पल से मारने का कमेंट किया है। बता दें  कि ऐसे धार्मिक स्थान पर इस तरह से लड़की का पहुंचना कुछ लोगो को अच्छा नहीं लग रहा है।

was there a stampede at three places on the day of mauni amavasyawas there a stampede at three places on the day of mauni amavasya
बता दें कि प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेले की भव्यता देखने लायक है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक इस पवित्र मेले में शामिल होने के लिए लगातार आ रहे हैं। यह आयोजन हर 12 साल में होता है और इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। महाकुंभ में शामिल होने आए विदेशी पर्यटकों ने इसे अपने जीवन का यादगार पल बताया और इस अनुभव के लिए महादेव का आभार जताया। वहीं इस बार मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मचने से 30 से अधिक श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई घायल हो गए।

whatsapp