अमरपुर (बांका)। गोरगामा गांव में सोमवार की रात साले-बहनोई की लड़ाई में पैर से कुचलकर पांच माह की मासूम लाडो कुमारी की मौत हो गई। मां ने बच्ची की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए बयान में कहा है कि 21 दिसंबर को वह घर में थीं। उसी समय पति नंदलाल दास एवं ननदोई राजकुमार दास नशे में झगड़ा करने लगे। इसी बीच ननदोई ने उनकी बच्ची को पैर से कुचल दिया।