सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत के तीनटोलिया गांव में शुक्रवार रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका बबीता, अर्जुन कारक की पुत्री थी, जो शिक्षा कुमारी की शादी समारोह में शामिल होने आई थी।
शादी के दौरान स्टेज प्रोग्राम चल रहा था और मधुबनी के लक्ष्मीपुर से बारात आ रही थी। इस दौरान अचानक हुई हर्ष फायरिंग में गोली बबीता के पीठ में लग गई, जिससे वह घायल हो गई और गिर पड़ी। परिजनों ने तुरंत घायल बबीता को सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह घटना शादी समारोह में हुई असावधानी और अवैध हथियारों की मौजूदगी को लेकर सवाल उठाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।