पटना में 100 रुपये का लालच देकर बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस की छापेमारी से पहले आरोपी फरार

minor rape 1200x768jpeg 250708 16x9 1minor rape 1200x768jpeg 250708 16x9 1

जहां एक दलित बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है. गंभीर स्थिति में पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपित युवक के घर छापेमारी करने पहुंची, उससे पहले वह फरार हो गया.

पटना बच्ची से दुष्कर्म: मामला धनरूआ थाना के एक गांव का है. जहां 11 वर्षीया दलित बच्ची के साथ एक 32 वर्षीय युवक ने हैवानियत की हद पार कर दी. उसने लड़की को 100 रुपये का लालच देकर झोपड़ी में ले गया और दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. परिजनों ने पीड़िता को एक निजी क्लीनिक में ले जाकर उपचार कराया.

जेल से छूटकर बाहर आया है आरोपित: जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात थानाध्यक्ष ललित विजय पहुंचे और बच्ची का बयान दर्ज किया. इसके तुरंत बाद पुलिस आरोपित के घर छापेमारी की लेकिन आरोपित घर छोड़कर फरार था. बताया जाता है की आरोपित कुछ दिन पूर्व ही हत्या के एक मामले में जेल में बंद था और छूटकर बाहर आया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

“दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया. आरोपित युवक के घर पुलिस छापेमारी की. आरोपित युवक घर से फरार है.” – ललित विजय, थानाध्यक्ष, धनरूआ

चार दिन पहले हुई थी सामूहिक दुष्कर्म: बता दें कि चार दिन पहले पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में भी एक सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई थी. इस घटना में पीड़िता ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. लड़की का कहना है कि उसे शादी का झांसा देकर मुंबई से पटना बुलाया गया था. पीड़िता कोलकाता की रहने वाली है. पीड़िता के बयान पर कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

whatsapp