फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा वेस्ट के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर रंग-रोगन और लोहे की ग्रिल लगाने का काम चल रहा है. साथ ही सलमान की उस बालकनी को भी शीशे की दीवार से ढका जा रहा है, जहां खड़े होकर वो अपने हज़ारों फेन्स से ईद, दीवाली, होली और अपने जन्मदिन पर मिलते हैं और फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हैं.
मुंबई में सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी और जहां फायरिंग हुई थी, उस दीवार पर रेनोवेशन किया जा रहा है. स्ट्रॉन्ग बाउंड्री और बिश्नोई गैंग की ओर से जहां-जहां गोली चलाई गई थी, खासतौर पर उसके स्ट्रचकर को लेकर काम हो रहा है.
बुलेट प्रूफ कांच लगेगा?
अपार्टमेंट की बालकनी में भी बदलाव किया जा रहा है. बालकनी में शीशे की दीवार बनाई जा रही है. ये दीवार बुलेट प्रूफ होने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
ब्लैकबग शिकार मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान खान को धमकी दे रहा है. लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने 2022 में 2 शूटर भेजकर सलमान खान के इसी घर के बाहर फायरिंग करवाई थी. इतना ही नहीं सलमान खान के बेहद करीबी विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी लॉरेंस गैंग का नाम आया और इसमें भी सलमान को धमकाया गया.
घर के बाहर कड़ी सुरक्षा
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान के घर के बाहर की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. दो अस्थाई चौकियां सलमान के घर के बाहर बनाई गई हैं. इसके अलावा एक एसआरपीएफ की वैन सलमान के घर के बाहर 24 घंटे खड़ी रहती है, जिसमें अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं.
सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिज़ी हैं. उनकी ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं और इसमें रश्मिका मंदाना अहम रोल में दिखाई देने वाली हैं.