भागलपुर के श्याम कुंज द्वारिकापुरी कॉलोनी में 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारी जोरों शोरों से की जा रही. कथावाचक श्री किरीट भाई श्रद्धालुओं को भक्ति का पाठ सिखाएंगे. बता दें कि, हर साल भागलपुर में मारवाड़ी समाज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जाता है इस साल भी द्वारिकापुरी कॉलोनी में आयोजन किया जा रहा है. 7 दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है.