Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गांधी जयंती के अवसर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ByKumar Aditya

अक्टूबर 2, 2024
IMG 20241002 WA0043 jpg

गांधी जयंती के अवसर पर बक्सर के एम.पी.हाई स्कूल मे चल रहे तीन दिवसीय स्वच्छता ही सेवा( स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता ) फ़ोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ रंगा-रंग समापन।मुख्य मंच से गांधी जयंती के अवसर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन रविवार के कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के साथ स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना से नोडल अधिकारी सर्वजीत सिंह ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी के मद्यम से गांधी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है।हम जिस तरह से आज के समय मे अच्छा दिखने के लिए अपने मोबाईल मे फ़िल्टर का इस्तिमल करते है ताकि सुंदर दिखे।ठीक उसी प्रकार से प्रकृति ने भी हमारे हमारे पर्यावरण को सुंदर बनाया है हमे उसको बचना होगा ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक सुंदर और स्वच्छ वातावरण दे सके। गांधी जी स्वच्छता को लेकर निरंतर सजग रहे। हमे भी उनके विचारों का अनुसरण करना होगा।तभी हम आज के कार्यक्रम की मूल भवन से जुड़ पाएंगे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डी.पी.ओ,जलशक्ति,बक्सर शैलेश कुमार ने अपने सम्बोधन मे कहा की हमे अपने विचरो मे स्वच्छता रखना होगा तभी हम अपने आस-पास भी सफाई रख सकते है। स्वच्छता सिर्फ संबंधित विभाग या सरकार का काम नहीं है बल्कि हम सब के सार्थक प्रयास से संभव है।उन्हों ने बच्चों से कहा कि जो भी कार्यक्रम हो रहा है उसको आपको ध्यान से सुनना होगा और उसमे भाग लेने होगा ताकि सभी जानकारियों से हम लाभान्वित हो सकेंगे।

मंच का संचल करते हुए कैम्प अधिकारी अमरेन्द्र मोहन ने कहा की विभाग का मकसद है कि कार्यक्रम के माध्यम से संबंधित विषय की सही जानकारी लोगों तक पहुँच सके।उन्होंने दर्शकों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रश्नों का सही जवाब देने वालों को पुरस्कार दिया गया।पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे काफी उत्साहित दिखे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल जन चेतना के कलाकारों द्वारा नाटक के मंचन के साथ गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई।

समापन समारोह के अतिथियो द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर एम.पी.हाई स्कूल के प्रांगण मे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अंतर्गत पौधा रोपण अभियान के तहत पर्यावरण को बचाने के लिया सघन पौधा रोपण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित विभाग के राकेश,अशोक कुमार सहित अन्य लोंग उपस्थित थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading