Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मिथिला में जल्द ही माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण होगा : अमित शाह

ByKumar Aditya

मार्च 11, 2025
Amit shah jpg

पटना। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन चुका है। अब माता सीता का मंदिर बनाने का समय है। मिथिला में मां जानकी का भव्य मंदिर जल्द बनाया जाएगा, जो पूरी दुनिया की नारी शक्ति को आदर्श जीवन का संदेश देगा। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ‘शाश्वत मिथिला महोत्सव-2025’ को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं।

शास्वत मिथिला फाउंडेशन और मां जानकी सेवा समिति के कार्यक्रम को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद संजय कुमार झा ने भी संबोधित किया। शाह ने कहा, गुजरात के विकास में बिहारियों खासकर मिथिलावासियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। गुजरात में वे सुरक्षित, सम्माननीय और स्वागत योग्य हैं। मिथिला की धरती महाभारत और रामायण काल से विद्वानों, वादविवाद और मीमांसा की धरती रही है। रामायण और महाभारत से लेकर पुराणों तक, वेद-वेदांत, मीमांसा और समृद्ध साहित्य, इनकी रचना का अगर मूल ढूंढा जाए तो सभी का मूल मिथिला में ही मिलता है। मिथिला मां सीता की जन्मभूमि और जनक जैसे राजर्षि की भूमि है, जहां अष्टावक्र मुनि ने अष्टावक्र गीता की रचना की। मिथिला ने लोकतंत्र के रूप में एक मजबूत ताकत खड़ी की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *