भागलपुर। भागलपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था शुक्रवार को ट्रेन से रवाना हुआ। जय माता दी सेवा समिति के अध्यक्ष विजय साह और संरक्षक डॉ. मृणाल शेखर के नेतृत्व में श्रद्धालु आनंद विहार एक्सप्रेस से यात्रा पर निकले हैं। सभी पहले दिल्ली फिर वहां से कटरा के लिए रवाना होंगे। समिति पिछले 43 वर्षों से हर वर्ष 27 दिसंबर को भागलपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था भेजती है।