बेतिया के नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बुआ ने अपने मात्र छह महीने के मासूम भतीजे को छत से फेंककर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, देर रात परिवार के लोग सो रहे थे, तभी बुआ ने इस वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब लोगों ने देखा कि एक बच्चा सड़क पर पड़ा है तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक बच्चे की पहचान सादिक अली के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सादिक अली की मां की ननद फिरोजी खातून ने ही बच्चे को छत से फेंका है। पुलिस फिरोजी खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटा रही है।