खड़ी ट्रैक्टर में तेज रफ़्तार बाइक ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत

GridArt 20230612 130925655

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, नवादा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक एक खड़े ट्रैक्टर से टकरा गए, जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जिले के बुधौल के पास की बताई जा रही है। इस घटना के बाद आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। साथ ही घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि, बुधौल गांव  के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।  मृतकों की पहचान सद्भावना चौक अंबेडकर नगर निवासी अर्जुन प्रसाद साव के इकलौते पुत्र आर्यन राज उर्फ हर्ष और उनके दोस्त आंबेडकर नगर दांगी टोला निवासी अरविंद गिरी के पुत्र सूर्यांश गिरी उर्फ रित के रूप में हुई है। दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के बुधौल की ओर जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। दोनों युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन तेज गति के कारण वे दुर्घटना से बच नहीं पाए। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को इसी बात की जानकारी दी है।