फ्लोरिडा में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रेन के ‘रेलवे क्रॉसिंग’ के पास पटरी पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी से टकराने के कारण तीन दमकलकर्मी और कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। घटना के वीडियो और एक प्रत्यक्षदर्शी से यह जानकारी मिली। शनिवार सुबह पौने 11 बजे डेलरे बीच में ‘ब्राइटलाइन’ ट्रेन ‘डेलरे बीच फायर रेसेक्यू’ के ट्रक से टकराने के बाद पटरी पर रुक गई और उसका अगला हिस्सा नष्ट हो गया।
‘डेलरे बीच फायर रेस्क्यू’ ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि हादसे में घायल हुए डेलरे बीच के तीन दमकलकर्मियों की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ‘पाम बीच काउंटी फायर रेस्क्यू’ ने घायल हुए 12 लोगों को ट्रेन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शी इमैनुएल अमारल ने कहा, ‘‘ट्रेन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें दमकल ट्रक के कुछ हिस्से भी फंसे हुए थे।” उसने बताया कि दमकल वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।