Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

छपरा कचहरी स्टेशन पर ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

ByLuv Kush

अक्टूबर 15, 2024
IMG 5539 jpeg

बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर एक ट्रेन से रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

छपरा कचहरी रेलवे सुरक्षा बल सूत्रों ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के मऊ से चलकर प्रतिदिन छपरा कचहरी आने वाली ट्रेन संख्या 05114 के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने ट्रेन के डिब्बे में जांच शुरू की, जिसे देखकर तीन संदिग्ध भागने लगे। उनलोगों को पकड़कर जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त डिब्बे से लगभग 50 हजार रुपए से अधिक मूल्य का विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार लोगों की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा गांव निवासी विकास कुमार, मांझी थाना क्षेत्र निवासी अनूप कुमार तथा नगरा थाना क्षेत्र निवासी विवेक कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध मघ निषेध की धारा 30(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।