Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी से भारी मात्रा में गांजा बरामद

ByLuv Kush

सितम्बर 1, 2024
IMG 3904 jpeg

मुंगेर में जमालपुर आरपीएफ ने जमालपुर स्टेशन पर खड़ी ब्रह्मपुत्र मेल के ए 1 कोच से सीट के नीचे पड़े 43.5 किलो गांजा को बरामद किया है। इसके बाद जब पूरी बोगी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो गाड़ी के अभयपुर पहुंचते पहुंचते आरपीएफ ने और भी गांजा बरामद किया।

दरअसल, जमालपुर आरपीएफ को सूचना मिली थी की कामख्या से न्यू दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल से भारी मात्रा में गंजा की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद जब ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर स्टेशन पर लगी तो आरपीएफ के द्वारा ए 1 कोच में सर्च अभियान चलाया गया।

जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान कोच के एक सीट के नीचे से आरपीएफ ने तीन बैग बरामद किया, जो लावारिस अवस्था में रखे हुए थे। जांच किया गया तो उसमें 43.5 किलो गांजा पैक किया गया था। जिसके बाद रेल पुलिस ने दूसरी बोगियों मे भी तलाशी लेनी शुरू की।

जब ट्रेन जमालपुर से खुली तो आरपीएफ के द्वारा इस बोगी में और सघन जांच अभियान चलाया गया तो अभयपुर स्टेशन आते आते आरपीएफ को एक और सफलता हाथ लगी और अन्त सीटों के नीचे से भी लावारिस बैग बरामद किया गया। उसमें भी भारी मात्रा में गांजा पाया गया है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।