मोतिहारी की बर्फ फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, मालिक के बेटे की मौत; मौके पर मच गई चीख-पुकार

IMG 3430IMG 3430

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां शनिवार शाम एक बर्फ फैक्ट्री में अचानक तेज धमाका (Explosion in ice factory) हो गया। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक के बेटे की मौत हो गई। वहीं 2 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि लालपरसा चौक स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में अचानक तेज धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री का छप्पर उड़ गया। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर मौजूद मालिक का बेटा पवन सहनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp