मोतिहारी में बंद घर में हुआ जोरदार धमाका! कांप उठा पूरा इलाका

IMG 3482IMG 3482

बिहार के मोतिहारी में एक बंद घर में जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया है। वहीं इस अचानक हुए विस्फोट से लोग दहशत में आ गए। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात जिले के  कुंडवा चैनपुर थाना के जटवलिया गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहुत समय से बंद एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि बहुत दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी। वहीं इस धमाके की आवाज से आस-पास के लोग सिहर उठे। बताया जा रहा है कि जिस घर में धमाका हुआ है वह किसी कपिल देव दुबे नामक शख्स का है।

इधर धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। वही धमाका के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर पूरे घर को सील कर दिया गया है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp