पटना जंक्शन के पास इमारत में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

GridArt 20240425 134126080

पटना जंक्शन के पास पाल होटल के बिल्डिंग में गुरुवार को भयानक आग लग गई. धू धू कर होटल जल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में अभी तक 2 लोग की घायल होने की सूचना है. वहीं, इमारत में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं. प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं. मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई है.

मौके पर अफरा-तफरी का माहौल

पटना में रेलवे स्टेशन के पास एक इमारत में आग लग गई. इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव प्रयास जारी. बता दें कि पटना जंक्शन के समीप का इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है. घटनास्थल पर कई होटल हैं. ऐसे में आग से बड़ा नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी जुटे हैं. वहीं, आग की चपेट में कुछ वाहनों के भी आने की सूचना है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है.

मामले में सीनियर एसपी ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर पटना के सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अभी एक भी मौत नहीं हुई है. एक व्यक्ति काफी गंभीर रूप से झुलस गया है. कुछ और लोग झुलसे हैं लेकिन ज्यादा इंजर्ड नहीं हुए हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी जुटे हुए हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.