पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत

IMG 2928IMG 2928

बताया जा रहा है कि बनासकांठा के डीसा के धुनवा रोड स्थित एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले 6 मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन कर्मी पहुंच गए और आग पर काबू पाया। फिलहाल अभी मलबे को हटाने का काम जारी है।

आग लगने के बाद फैक्ट्री का स्लैब भी टूट गया था। जिसके चलते बचाव कार्य में रूकावट हुई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना पर 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आग की चपेट में आने से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसका नाम दीपक ट्रेडर्स है।

whatsapp