प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ब्रिज के नीचे टेंट में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

35a59732 a616 414b a4c3 79e112ec967e35a59732 a616 414b a4c3 79e112ec967e

इस वक्त की बड़ी खबर प्रयाग राज से आ रही है जहां प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में आग लगी है। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गयी है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

बताया जाता है कि टेंट में खाना बनाते समय आग लगी है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। पहले एक टेंट में आग लगी थी लेकिन तेज हवा चलने की वजह से अन्य टेंटों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। टेंट में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर रखा हुआ था जो ब्लास्ट हो गया और करीब दो दर्जन टेंट जल गये। अगलगी की भीषण घटना को लेकर इलाके को सील किया गया है। फायर बिग्रेड के कर्मी आग को बुझाने में जुटे हैं।

Related Post
Recent Posts
whatsapp