कोलकाता। दीपावली से पहले मध्य कोलकाता के इजरा स्ट्रीट के समीप टेरीटी बाजार में बुधवार रात भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग रात करीब साढ़े आठ बजे लगी, जिसके बाद एक-एक कर दमकल की 15 गाडियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
लकड़ी के बक्से के एक गोदाम में लगी आग
समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य देर रात तक जारी था। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के घायल या जनहानि की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि आग लकड़ी के बक्से के एक गोदाम में लगी। देखते ही देखते आग पास की दुकानों में भी फैल गई और भयावह रूप ले लिया।
आग की लपटें काफी दूर-दूर से दिखाई दे रही थी। आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गई। आग से भारी नुकसान की खबर है। जहां आग लगी है, उस इलाके में बिजली संबंधी सामानों की बड़ी संख्या में दुकानें हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के चारों तरफ घेराबंदी कर दी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस समय आग लगी उस दौरान बाजार में खरीदारी के लिए काफी भीड़ थी। दीपावली व काली पूजा के मद्देनजर इन दिनों बिजली संबंधी उपकरणों की खरीदारी के लिए इस बाजार में काफी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में आग से अफरातफरी मच गई।
आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा
आग की सूचना मिलने के बाद राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। मंत्री ने कहा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल मंत्री ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी।