KaimurBihar

गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी भीषण आग, मां और पुत्र की मौत

बिहार के कैमूर जिले में दीपावली के दिन दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से भीषण आग लग गई। इस घटना में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक साथ दो लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खाना बनाने के दौरान हुआ लीकेज
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव की है। मृतकों की पहचान बहेरा गांव निवासी सिंधु केवट की पत्नी किरन देवी (36) व पुत्र गोलू कुमार (8) के रूप में हुई है। मृतक के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 8:00 बजे खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीकेज हुआ, जिससे भीषण रूप से आग लग गई। इस घटना में महिला एवं बच्चे की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गिरीश कुमार दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

घटना के संबंध थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के चेहरिया  पंचायत के बहेरा गांव में दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी रिचा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लोगों की मौत हुई है। सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती है वह परिजनों को जल्द ही दे दी जाएगी। इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रामगढ़ के बीजेपी पूर्व विधायक अशोक सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने सरकार से मिलने वाले सहायता राशि को जल्द से जल्द दिलाने की बात कही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास