पटना के डाकबंगला चौराहा के पास लगी भीषण आग, धू-धू कर जला बिल्डिंग का एक हिस्सा

IMG 4263 jpeg

बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा स्थित एक बिल्डिंग के एक हिस्से में रविवार की सुबह भीषण आग लग गयी। आग लगने के कुछ मिनटों बाद पूरी बिल्डिंग धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटें देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, जंक्शन के सामने वाली सड़क फ्रेजर रोड पर बिहार के सबसे चर्चित होटल मारवाड़ी वासा में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। होटल में ठहरे लोग हड़बड़ा कर बाहर निकल आए। आग होटल के गोडाउन में लगी, जहां कई सोफे सहित अन्य सामान रखे हुए थे। जिस कारण आम तेजी से फैल गई।

उधर, बड़ी घटना को रोकने के लिए होटल के कर्मचारी रसोई गैस के सिलेंडर लेकर भागते दिखे। पहले होटल के कर्मी अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद दमकल को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की 5 गाड़ियों पहुंची है, जो आग पर काबू पाने में जुटी है। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सुबह का समय होने के कारण होटल में ज्यादा लोग नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।