दशहरा मेला देखने आए सेना के जवान की पत्नी के साथ पटना में बड़ा हादसा

IMG 4966 jpeg

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने राजधानी पटना में पुलिस को  चुनौती देते नजर आ रहे हैं। अब तो अपराधी इतने निडर हो गए हैं कि गस्ती वाहन के सामने घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जा रहा है। यह ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाक बंगला चौराहा का है।

जानकारी के अनुसार पानीपत सेना में पदस्थापित जवान योगेश कुमार जमाल रोड स्थित एक होटल में रुके है। जहां से खाना लेने पैदल पत्नी के साथ डाक बंगला के समीप Fपहुंचे। लेकिन खाना लेने आए दंपति को बाइक सवार अपराधियों ने अपना निशाना बना लिया है। यह घटना रविवार की रात लगभग 11 बजे का है। इस दौरान घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने सेना जवान योगेश की पत्नी के गले में पहने सोने की चैन को टारगेट कर लिया और जवान और उसकी पत्नी को पैदल होटल लौटने के क्रम में पीड़िता के गले से सोने की चेन को झप्पट्टा मार कर डाक बंगला से कोतवाली थाना की ओर फरार हो गए।

वहीं घटना के बाद सेना का जवान पत्नी के साथ कोतवाली थाना पहुंचे। जहां लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। उसके बाद  पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल अपराधी की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस का कहना है की हम जल्द ही इस मामले की पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।

इधर, पटना के सबसे मुख्य इलाका में भी दुर्गा पूजा के समय इस तरह की घटना को लेकर जब पुलिस से सवाल किया गया तो उनका कहना था की गस्ती दल कल देर रात इस्कॉन मंदिर में हुए एक घटना में बीजी थे लिहाजा बदमाशों को आसानी से मौका मिल गया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। हमारी टीम मामले की जांच में लगी हुई है।