भोजपुर में एकबार फिर बड़ी घटना हुई है। जी हां, भोजपुर जिले के आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर अहले सुबह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के पास प्रयागराज जा रही कार में आग लग गई।
प्रयागराज जाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा
घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। ये सभी लोग कार में सवार होकर समस्तीपुर से प्रयागराज जा रहे थे। घटना के संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चलती ब्रेजा कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
धू-धू कर जल गई कार
कार में तीन महिलाएं और चालक समेत तीन अन्य लोग सवार थे, जिनको आग लगने के बाद किसी तरह बाहर निकाला गया। कार में आग लगने पर गांव के लोग पहुंचे लेकिन आग को नहीं बुझा सके और देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद उदवंतनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
बाल-बाल बचा पूरा परिवार
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के रहने वाले एक ही परिवार के लोग कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। अचानक कार में आग लग गई और यह हादसा हो गया और देखते ही देखते कर धू-धू कर कार सड़क पर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गाड़ी सीएनजी कार होने के कारण ब्लास्ट होने के डर से कोई ग्रामीण नजदीक नहीं जा पा रहे थे। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.