स्कूल जाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, पेड़ के डाली गिरने से एक शिक्षका की मौत; दूसरा घायल

GridArt 20230612 130925655GridArt 20230612 130925655

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है। जहां स्कूल जाने के क्रम में बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया।

जानकारी के अनुसार , मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह बड़ी घटना हो गई है।जहां स्कूल जाने के क्रम में एक शिक्षका की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। यह पूरा मामला जिले के मीनापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय तालिमपूर में कार्यरत दो शिक्षक जो सुबह-सुबह अपने आवास से ड्यूटी के लिए स्कूल के लिए निकले थे।

तभी जाने के क्रम मे रास्ते के बगल में विशाल पेड़ का एक डाली गिर गया जिसके कारण एक शिक्षिका की मौत हो गई और एक शिक्षक जो उस विद्यालय में हेड मास्टर के पद पर कार्यरत थे वे गंभीर रूप से घायल है। मृतक शिक्षिका के नाम विशाखा कुमारी जो कि उत्तर प्रदेश बांद्रा के रहने वाली है। इधर, दूसरा शिक्षक है फूल बाबू राय है जो शिवराहा मझौलिया के निवासी हैं। मीनापुर थानेदार संतोष रजक ने बताया कि स्कूल जाने के क्रम में रास्ते में पेड़ के डाल गिरने से एक शिक्षका की मौत हो गई है दूसरा घायल है जो कि घायल इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है ।

whatsapp