भागलपुर पुलिस के मुस्तैदी एवं तत्परता से बड़ी घटना को रोका गया; अपराधी हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार

09cadb40 208f 401a a382 175de5981c5c

भागलपुर पुलिस के मुस्तैदी एवं तत्परता से बड़ी घटना को रोका गया दरअसल भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक, आनंद कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। उसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, नगर के निगरानी में तथा पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

विशेष छापामारी दल द्वारा कुख्यात सूरज तांती के घर पर छापा मारने पर सूरज तांती तथा शिवम कुमार तांती को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गौरतलाप हो की इस मामले में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।बरामदगी सामान में देशी पिस्टल देशी कट्टा कारतूस सामिल है। गिरफ्तार सूरज तांती, शिवम कुमार तांती का अपराधीक इतिहास भी रहा है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.