PurniaBihar

बिहार में फिर टला बड़ा रेल हादसा, तेज आवाज़ के साथ लगा झटका, ट्रेन ड्राइवर ने लगायी इमरजेंसी ब्रेक

बिहार में एकबार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया। जी हां, पूर्णिया के रानीपतरा रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। ड्राइवर की सूझबूझ से डीएमयू ट्रेन (07561) बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची है।

बिहार में फिर टला बड़ा रेल हादसा

ट्रेन स्टेशन से खुली ही थी कि महज 900 मीटर आगे बढ़ने पर ही ट्रेन के पहिए में लोहे का सरिया उलझ गया, जिसके बाद तेज आवाज हुई और ट्रेन को तेज झटका लगा। हालांकि, पहिया रेल की पटरियों से उतरता, इससे पहले ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। इस तरह ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।

ये हादसा उसवक्त हुआ, जब ट्रेन की सभी बोगियां पैसेंजर्स से खचाखच भरी थीं। घटना को लेकर ट्रेन के ड्राइवर का कहना है कि गनीमत रही कि ट्रेन स्टेशन से खुली ही थी, अगर स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, ट्रेन में तेज झटका लगते ही बोगी में बैठे यात्री सहम गए। आनन-फानन में ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए।

तेज आवाज़ के साथ लगा झटका

जिस वक्त ये हादसा हुआ, यात्रियों के चेहरे पर डर का भय समा गया। सबों के चेहरे की रौनक उतर गई। जानकारी देते हुए ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि डीएमयू ट्रेन (07561) रोजाना की तरह तय समय पर कटिहार से चलकर रानीपतरा रेलवे स्टेशन 7 बजकर 6 मिनट पर रुकी। तय ठहराव के बाद ट्रेन पूर्णिया जोगबनी के लिए खुली। ट्रेन ने स्टेशन से महज 900 मीटर की दूरी तय की ही थी कि लोहे का सरिया ट्रेन के पहिए में उलझ गया, जिसके बाद घर्षण की वजह से तेज आवाज उठी और ट्रेन को तेज झटका लगा। झटका लगते ही फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया। वे और गार्ड पटरी पर उतरे। टॉर्च जलाकर देखा तो पहिए में सरिया फंसा हुआ पाया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी