बिहार में फिर टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी गुड्स ट्रेन, कपलिंग हुक खुलने की वजह से हुआ हादसा, मचा हड़कंप

IMG 0889IMG 0889

बाढ़ में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। गनीमत यह रही कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी लेकिन एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई।

बिहार में फिर टला बड़ा रेल हादसा

दरअसल, बाढ़ स्टेशन के मिल्की चक गांव के पास से मालगाड़ी गुजर रही थी तभी अचानक कपलिंग हुक टूटने की वजह से मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। उसके बाद एक-दूसरे से काफी दूर हो गई। फिर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों को सूचना मिलने पर ड्राइवर और तकनीशियन की मदद से दोनों हिस्सों को जोड़ा गया। इस तरह की यह मोकामा-बाढ़ और दानापुर रेलखंड पर दूसरी घटना है।

NDimgba7a837ce0d8440887cadc79b33418c75NDimgba7a837ce0d8440887cadc79b33418c75

यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तकनीकी खामी को दूर करने के बाद मालगाड़ी को बाढ़ से बख्तियारपुर की ओर रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने कपलिंग हुक खुलने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

whatsapp