मुंगेर में टला बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी; बगल की दीवार टूटी

IMG 9913IMG 9913

जमालपुर रेल कारखाने की चहारदिवारी टूटकर अप रेलवे ट्रैक पर गिर गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव टीम पहुंच गई है। दीवार के गिरे मलबे को रेलवे ट्रैक से हटाया जा रहा है। अप मार्ग पर ट्रेनों का आवगमन बंद कर दिया गया है।

मालगाड़ी शंटिंग के दौरान हादसा

गनीमत रही कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी। बताया जाता है कारखाने के अंदर मालगाड़ी शंटिंग के लिए जा रही थी। मालगाड़ी आगे पीछे करने के दौरान एक वैगन ट्रैक से उतर गया और दीवार से जा टकराया।

munger(6)munger(6)

 

whatsapp