खेती करने के लिए शख्स ने किया गजब जुगाड़, महिंद्रा स्कॉर्पियो में ही लगाया फट्टा और करने लगा जुताई
सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है जहां आपको हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाएंगे. अब फिर चाहे वो फनी वीडियो हो या फिर हैरान कर देने वाले वीडियो. लोगों को ऐसे वीडियो के वीडियो काफी ज्यादा पसंद आते हैं. यही कारण है कि ऐसे वीडियो लोगों द्वारा ना सिर्फ देखें जाते हैं बल्कि जमकर शेयर भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक आदमी ने खेत की जुताई के लिए ऐसा जुगाड़ करता है, जिसे देख लोग हैरान नजर आ रहे हैं.
कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है… जब आदमी के पास संसाधनों की कमी होती है तो वह जुगाड़ का सहारा लेता है. सीधे शब्दों में कहे तो जुगाड़ एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल हम लोग सदियों से करते हैं आ रहे हैं. इसके सहारे आदमी नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर दिखाता है. अब सामने आए इस वीडियो को देख लीजिए जहां एक शख्स महिंद्रा की स्कॉर्पियो से अपने खेत में काम कर रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिंद्रा की स्कॉर्पियो से खेत की जुताई कर रहा है. इसके लिए उसने गाड़ी के पीछे पटरा लगा लिया और बंदा उसी के ऊपर खड़ा नजर आ रहा है. जिससे वो खेत को समतल कर रहा है. आमतौर पर ये काम लोग ट्रैक्टर के जरिए करते हैं लेकिन बंदा अपनी कार से ये काम करता दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ भले ही इस जुगाड़ से आपका काम हो जाए लेकिन यह तरीका खेत के लिए महंगा हो सकता है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ लोग अपने मजे के लिए आजकल क्या कुछ नहीं कर रहे हैं, हालांकि इससे कुछ फायदा नहीं होने वाला है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ अपने यहां इंडिया में कुछ भी हो सकता है.’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.