10 वर्षीय किशोर को बहला-फुसला कर ले गया शख्स, मक्के के खेत में जाकर किया यौन शोषण… आरोपी गिरफ्तार

GridArt 20230608 142548754GridArt 20230608 142548754

बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस ने एक किशोर (10) का कथित रूप से यौन शोषण करने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस की ओर से गुरुवार रात जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, भगवानपुर थानाक्षेत्र में मेहदौली गांव में एक किशोर का यौन शोषण करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । थाने को एक सूचना मिली थी कि गांव में एक व्यक्ति द्वारा किशोर को बहला-फुसलाकर उसका यौन शोषण किया गया है। बयान के अनुसार स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त किशोर को हैण्डालपुर गांव का छोटू यादव (35) बहला-फुसला कर मक्के के एक खेत में ले गया और उसका यौन शोषण करते हुए उसे डराया-धमकाया।

पीड़ित को इलाज के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बयान में कहा गया है कि पुलिस पीड़ित की मेडिकल जांच करा रही है तथा आरोपी छोटू यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इस मामले में पॉक्सो एक्ट तथा बीएनएस की संगत धाराओं के तेहत एक मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है

Related Post
Recent Posts
whatsapp