बाइक पर गाय को बैठाकर शख्स ने दौड़ाई बाइक; सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक अजीब और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स गाय को बाइक पर बैठाकर दौड़ाता नजर आ रहा है। अभी तक आपने बाइक पर सिर्फ बकरे, कुत्तों या बिल्लियों को सवारी करते देखा होगा। क्योंकि ये छोटे जानवर होते हैं, इसलिए इन्हें कहीं भी ले जाना या ले आना मुश्किल नहीं होता। हालांकि क्या आपने कभी किसी को गाय को बाइक पर ले जाते हुए देखा है? बेशक नहीं देखा होगा, क्योंकि गाय का शरीर काफी भारी और बड़ा होता है ऐसे में उसको बाइक पर लेकर जाने का रिस्क कोई नहीं लेता। इस बंदे ने तो कमाल ही कर दिया।
वो गाय को लेकर बाइक पर बैठ गया। गाय के पीछे बैठकर इस तरह राइड करना खतरे से खाली नहीं है। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स गाय को बैठाकर बाइक दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है। बाइक पर आपने अब तक बकरे, कुत्तों या बिल्लियों को सवारी करते देखा होगा। क्योंकि ये छोटे जानवर होते हैं, इसलिए इन्हें कहीं भी ले जाना या ले आना मुश्किल नहीं होता। हालांकि क्या आपने कभी किसी को गाय को बाइक पर ले जाते हुए देखा है? बेशक नहीं देखा होगा, क्योंकि गाय का शरीर काफी भारी और बड़ा होता है, ऐसे में उसको बाइक पर लेकर जाने का रिस्क कोई नहीं लेता।
वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने यह कारनामा कर दिखाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने अपनी बाइक की आगे वाली सीट पर एक गाय को बैठाया हुआ है। जबकि वह खुद पीछे बैठा है। गाय को बैठाकर भी शख्स उतनी ही तेजी से बाइक दौड़ा रहा है, जितना वो अकेले होने पर दौड़ाता।
यहां चौंकाने वाली बात यह भी है कि पूरे सफर के दौरान गाय ने अपने मालिक को बिल्कुल परेशान नहीं किया। वह चुपचाप उसी पोजिशन में बाइक पर बैठी रही, जिस पोजिशन में उसके मालिक ने उसे बैठाया था।गाय ने कहीं भी हिलने-डुलने की कोशिश नहीं। अगर वह ऐसा करती तो इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता और दोनों हादसे का शिकार हो जाते।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.