MuzaffarpurBihar

भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए खुद को IAS बताने लगा शख्स, मंदिर के पंडित पर धौंस जमाते ही खुल गई पोल

सावन का महीना चल रहा है। विभिन्न शिवालयों में  श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। देवघर का बैधनाथ धाम हो या फिर मुजफ्फरपुर का गरीबनाथ मंदिर सभी शिव मंदिरों में इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है। बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए और जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देख एक शख्स घबरा गया और कतार में लगना मुनासिब उसने नहीं समझा।

उसके दिमाग में एक आइडिया आया कि क्यों ना वीआईपी दर्शन किया जाए? फिर क्या था वो मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए फर्जी आईएएस बन गया। वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए वो मंदिर के पुजारी के सामने धौंस जमाने लगा। कहा कि पंडित जी सुनो मैं आईएएस अधिकारी हूं मुझे अंदर जाने दो। उसके बात करने की शैली और हरकतों को देखकर मंदिर के पुजारी को संदेह हो गया।

मंदिर के पुजारी ने तुरंत पुलिस को फोनकर मंदिर में बुलाया। जब पुलिस मंदिर में पहुंची तब उसकी सारी हेकड़ी निकल गयी। थानेदार ने जब उससे बात की तब उसकी झूठ पकड़ में आ गयी और उसका असली चेहरा सबके सामने आ गया। उसे अपनी गलती का एहसास हो गया और वो मंदिर के पुजारी और थानेदार से माफी मांगने लगा। उसने बताया कि वीआईपी दर्शन के लिए उसने यह हथकंडा अपना था लेकिन पकड़ा गया। जब उसने अपना आईडी कार्ड नहीं दिखाया तब पुलिस समझ गयी कि वो कोई आईएएस अधिकारी नहीं है।

जब युवक ने पुलिस और पुजारी के सामने अपनी गलती स्वीकारी तब पुलिस ने पीआर बॉड भराया और फिर उसे छोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वही फर्जी आईएएस अधिकारी के कारनामों को देख वहां मौजद श्रद्धालु भी हैरान रह गये कहने लगे कि बाबा से मिलने के लिए लोग क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं। सच्चे मन से बाबा के दरबार में जो भी श्रद्धालु आता है भोलेनाथ उसकी सारी मनोकामना पूरी करते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी