मासूम बच्चे को लेकर ठेके पहुंचा शख्स, दूध पीने की उम्र में पिला दी बीयर! अब पीछे पड़ी पुलिस
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स दुधमुंहे बच्चे के साथ शराब पीने पहुंच गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने देखा कि वह बच्चे को भी बीयर पिला रहा है तो वे भड़क गए और शख्स को जमकर फटकार लगाई। लोगों ने पुलिस को भी कॉल किया लेकिन तब तक वह फरार हो गया।
मामला सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र में स्थित मॉडल शॉप कैंटीन का बताया जा रहा है। यहां एक शख्स दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर शराब पीने पहुंचा। कुछ देर बाद वह दुधमुंहे बच्चे को भी बीयर पिलाने लगा। जब वहां मौजूद लोगों ने देखा कि वह बच्चे को बीयर पिला रहा है तो सबने इसका विरोध किया। किसी ने पुलिस को भी कॉल कर दिया लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, तब तक वह शख्स बच्चे को लेकर फरार हो गया।
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
वहां मौजूद लोगों ने शख्स का वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कई लोग बैठकर शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। उन्हीं के बीच में यह शख्स भी बैठा हुआ था। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और अब मॉडल शॉप की कैंटीन के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।
ये क्या है यार?
शाहजहांपुर की सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र में स्थित मॉडल शॉप कैंटीन पर एक पिता अपने दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर शराब पिलाने पहुँचा । कुछ देर बाद वह दुधमुंहे बच्चे को बीयर पिलाने लगा ये देखकर बहा उपस्थित लोगों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया। @shahjahanpurpol pic.twitter.com/h3ALQtJNLQ
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) July 30, 2024
पुलिस का कहना है कि सदर बाजार पुलिस के अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और शख्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.